आज की इस पोस्ट से हम जानेगे की लर्नर लाइसेंस डाउनलोड कैसे करते है और यह होता क्या है ? अगर आपको अपना Learner Licence Download करना है तो बता दें कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन Driving Learner (Learning) Licence Download करने की ऑनलाइन सुविधा जारी कर दी है। यदि आप सड़क पर वाहन चलते हुए बिना लाइसेंस के तो आपका चालान हो सकता है। और आगे आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता यदि आपके पास Learner (Learning) Licence नहीं है तो आप सड़क पर वाहन नहीं चला सकते है।
Learner (Learning) Licence- होता क्या है
लर्नर लाइसेंस (Learner (Learning) Licence) होता क्या है ? लर्नर लाइसेंस (Learner License) एक अस्थायी लाइसेंस होता है, जो किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाने की प्रारंभिक अनुमति प्रदान करता है ताकि वह ड्राइविंग का अभ्यास कर सके। यह लाइसेंस आमतौर पर परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की पहली और अनिवार्य शर्त होती है। इसके माध्यम से व्यक्ति ड्राइविंग सीखने के लिए कानूनी रूप से वाहन चला सकता है। यह 6 महीने के लिए वैध होता है। लेकिन कुछ शर्तों के साथ। आपके लिए 6 महीने से पहले परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बना होगा। यदि आप 6 महीने से अधिक इसका प्रयोग करते है,तो आप पर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जुर्माना भी हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए यह क्लिक करे
डॉक्यूमेंट
इनमे से कोई एक की आपको जरूरत होगी।
- Application Number
- Licence Number
- Mobile Number
Learner Licence डाउनलोड कैसे करे
Learner License डाउनलोड करने के लिए आपको सरकरी वेबसाइट Ministry of Road Transport पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है।
- फिर आपको Learner License पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Print Learner License (Form 3) पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपकी विंडो पर तीन ऑपशन ओपन होंगे।
- आप अपना लर्नर लाइसेंस Application Number, Licence Number, Mobile Number से डाउनलोड कर सकते है।
- आपको अपना नंबर भरना है और आपको जन्मतिथि भरके सबमिट करना है।
- आपके नम्बर पर ओटीपी आएगी ओटीपी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है।
- आपका Learner Licence डाउनलोड हो जायेगा।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए WhatsApp Channel को follow करें।
#govtsteps #learnerdownoad #learnerlicence #learningdownload