Site icon govtsteps.com

BPSC 2024- बिहार पुलिस 1957 पदों पर भर्ती ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू

BPSC

BPSC 70 वीं अधिसूचना 2024 बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार पुलिस 1957 पदों पर भर्ती आ गयी है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को स्नातक की डिग्री होना जरुरी है। बिहार पुलिस का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। जिसके लिए आवेदन 28 सितम्बर 2024 से शुरू होगें। अभ्यर्थी स्वयं आवेदन कर सकते है।

BPSC Vacancy details 2024

Post NameTotal PostQualification
Bihar BPSC Various Post Under 70th Pre 20241957 10+2 Intermediate & Bachelor Degree

यह भी पढ़ें: NTPC रेलवे फॉर्म कैसे भरे

Indian Army आवेदन फॉर्म कैसे भरें

जरुरी डॉक्यूमेंट:

Important Date for BPSC

Online Apply28/09/2024
Last Date For Apply18/10/2024
Last Date Pay Exam Fee18/10/2024
Exam DateAs per Schedule

 यह भी पढ़ें: उ०प्र० राजस्व विभाग में जल्द होगी भर्ती

 Age Limit

Application Fee

Caste Fee
General / OBC/ Other State 600/-
SC / ST / PH150/-
Female Candidate (Bihar Dom.) 150/-

बिहार पुलिस का आवेदन कैसे करे

बिहार पुलिस में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जरूरी जानकारी बिहार पुलिस के फॉर्म भरने के लिए लिंक अभी जारी नहीं हुआ है। जिसका लिंक 28सितम्बर 2024 को शुरू होगा। अभ्यर्थीयो के लिए अधिक जानकरी के लिए इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पढ़ करकर अपने जरुरी दस्ता बेज को पूरा कर सकते है। जिससे उनको फॉर्म अप्लाई करते समय को परेशानी न हो। आवेदन करने के लिए आपके पास हाई स्कूल, इण्टर और डिग्री आधार जाति प्रमाण पत्र होना जरुरी है।

आगे की जानकरी लिंक शरू होने के बाद मिलेगी।

Official websiteclick here
Download Notificationclick here

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।

#govtsteps #bpscform #bpsonline

Exit mobile version