भारत एक कृषि प्रदान देश है, किसानो को सरकारी योजना का लाभ देने के लिए उनकी पहचान और पंजीकृत अनिवार्य है। Farmer Registry के जरिये सरकार किसानो को फसल बिमा योजना, सब्सिडी, सम्मान निधि आदि। योजनाओ का लाभ देने के प्रदान करती है। अच्छी खबर यह है कि आप घर बैठे फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन कर सकते है।
फार्मर रजिस्ट्री के लाभ-
- सरकारी योजना का लाभ- किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सब्सिडी जैसी कई योजनाओ का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरुरी है।
- आधुनिक तकनीक तक पहुंच: किसानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कृषि संबंधित सलाह, बीज, और उपकरणों की आदि के बारे में जानकारी मिलती है।
- क्रेडिट सुविधा: पंजीकृत किसानों को कृषि ऋण और केसीसी जैसे अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी होती है।
आवश्यक दस्तावेज-
फार्मर रजिस्ट्री के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत होती है –
- आधार कार्ड: पहचान और पते के प्रमाण के लिए।
- भूमि के कागजात: जैसे खसरा-खतौनी या पट्टा।
- राशन कार्ड या फैमिली कार्ड
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर: OTP सत्यापन और जानकारी प्राप्त करने के लिए।
यूपी वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें
Farmer Registry Apply
फार्मर रजिस्ट्री प्रत्येक किसान को करनी है। फार्मर रजिस्ट्री हर राज्य की कृषि विभाग की वेबसाइट के जरिए की जाती है। अगर आप उत्तर प्रदेश है तो आगे की प्रोसेस को फॉलो करके आप घर बैठे Farmer Registry कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है:-
1. Farmer Registration
1 .
- कृषि विभाग की वेबसाइट को ओपन करे https://upfr.agristack.gov.in
- Home Page पर Login In as में farmer को सेलेक्ट करे फिर किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और otp सेलेक्ट करे ओटीपी और कैप्चा भरे और Create New user Acount पर क्लिक करे।
- किसान की डिटेल आधार के हिसाब से ओपन होगी।
- अब आपको एक मोबाइल नंबर को दर्ज करके otp का सत्यापन करना है।
- मोबाइल का सत्यापन होने के बाद आपको पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- आपको एक पासवर्ड को बना लेना और Create My Account पर क्लिक कर देना है।
- आपका आकउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा।

2. Farmer Registry Online
- अब आपको लॉगिन करना हैं लॉगिन करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और पासवर्ड से करना है।
- लॉगिन होने के बाद आपको Register as a farmer पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको नंबर अपडेट करने के ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको No को सेलेक्ट करना है।
- अब आपकी सभी जानकारी पहले से ही आ जाएगी जिसमे कुछ बेसिक जानकारी को भरना होगा।
- आपको किसान की केटेगरी को सेलेक्ट करेंगे, किसान का गांव सेलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद आपको किसान की जमीन की जानकारी देनी होगी।
- Fetch Land Details पर क्लिक करना है और अपने जिले, तहसील और गांव को सेलेक्ट कर लेंगे है।
- Survey Number में खसरा संख्या/ गाटा संख्या को दर्ज करेंगे और Sub Survey Number में यूनिक गाटा संख्या को दर्ज करेंगे जो कि आपको नहीं खतौनी डाउनलोड करने पर आसानी से मिल जाएगी।
- submit करने पर खतौनी में सभी किसानो के नाम आ जायेंगे आपको अपना नाम किसान का नाम को सेलेक्ट करना है और add पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अगर आपकी और भी जमीन होती है तो आपको इसी तरह से एक-एक करके उन्हें भी जोड़ लेना है।
- सभी जमीन जुड़ने के बाद आपको Verify All land पर क्लिक करना है।
- फिर आपको नीचे सभी Declaration को सेलेक्ट करना है, और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा।
3 . kyc with eSign
- अब आपको आवेदन का वेरीफिकेशन करना होगा। जो आप आधार कार्ड के eSign के माध्यम से कर सकते है।
- eSign वेरीफाई करने के लिए आधार ओटीपी को सेलेक्ट करे, Proceed पर क्लिक करे।
- अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके otp का वेरिफिकेशन करें।
- आपका eSign होते ही Farmer Registry पूरी हो जाएगी और आपको एक enrollment No. जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते हैं।

ध्यान देने योग्य जरुरी बाते
- सही जानकारी भरे ताकि आवेदन निरस्त न हो।
- भूमि का विवरण सही होना चाहिए जिसे फॉर्म अस्वीकृत न हो।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सक्रिय रखें, क्योंकि सारी जानकारी इन पर भेजी जाएगी।
- किसी भी जानकारी के लिए अपने हलके के लेखपाल से संपर्क करें। या कृषि से जानकारी प्राप्त करे।
- जानकारी पूरी होने के बाद ही आवेदन करें।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए WhatsApp Channel को follow करें।
#govtsteps.com #farmerregistry #farmerregistryonline