Indian Navy SSR Medical Assistant Online Apply

Indian Navy SSR Medical Assistant Recruitment 2024: भारतीय नौसेना भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म शुरू हो गये।

12 वीं पास नौजवानो के लिए भारतीय नौसेना शामिल होकर देश की सेवा करने का मौका मिला है।भारतीय नौसेना में नाविक में एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं आवेदन करने के लिए  आपको 12 वीं में साइंस सब्जेक्ट से पास हो और प्रत्येक सब्जेक्ट में 40% मार्क हो। जिन नौजवानो के पास इंटर में साइंस सब्जेक्ट होंगे वही इस फॉर्म को अप्लाई कर सकेंगे 

Important Dates Indian Navy

Online Apply07/09/2024
Last Date17/09/2024
Admit Card AvailableBefore Exam
Exam DateOctober 2024
Training StartNovember 2024

Important Documents

  • high School Mark Sheet
  • Intermediate (with Science Subject )
  • Aadhar Card
  • Photo With (Name & Date of Photo )
  • Domicile (Mul Nivash )

ये भी पढ़ें: SSC GD Constable Requirement 2024

Online for Indian Navy SSR

ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • आपको सबसे पहले दिए हुए लिंक को ओपन करना होगा।
  • अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपने स्टेट को सिलेक्ट करे और कैप्चा को भरके submit पर क्लिक करना है।
  • आपको दो ऑप्सन मिलेंगे Create an Account और दूसरी तरफ आपको Log In का मिलेगा। यदि आप इससे पहले फॉर्म अप्लाई कर चुके है। तो आपको Log In पर क्लिक करना है अपनी Gmail Id और अपना पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर लेना है। आपका फॉर्म लॉगिन हो जायेगा। और उसके बाद आप अपना फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • यदि आप पहली बार फॉर्म अप्लाई कर रहे है। तो Create an Account पर किल्क करने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन या फिर दूसरी आईडी से रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
navy SSR online form 2024
  • यदि आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप  Register with Aadhaar से कर सकते है।
  • यदि आपके आधार में नंबर लिंक नहीं है, तो आपको Register without Aadhar के फॉर्म करना है।जिसके लिए आपको अपनी वोटर का नंबर या इण्टर, हाई स्कूल का रोल नंबर भरना है। जिससे बाद आपका आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी को भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।

whatsapp

#govtsteps #navyssr #navyagniveer

Leave a Comment