Railway NCR- रेलवे में 1679 पदों पर 10वीं के लिए भर्ती शुरू

North Central Railway NCR भर्ती के 1679 पद के आवेदन शुरू कर दी गयी है। जिसके लिए आवेदन फॉर्म 16 सितम्बर से शुरू हो गये है। और आवेदन की करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 है।

Railway NCR Notification

अभ्यर्थीओ के लिए खुशखबरी Railway NCR में अप्रेंटिस भर्ती शुरू हो गई है नॉर्थ सेंट्रल रेलवे द्वारा विभिन आईटीआई ट्रेड के लिए 1679 पदों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों पर महिला व पुरुष दोनों फॉर्म भर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थीओ को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 16 सितम्बर 2024 से आवेदन कर सकते है और इसकी अंतिम डेट 15 अक्टूबर 2024 है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियो के बिना परीक्षा के मेरिट के आधार पर भर्ती किया जाएगा।

यह भी पढ़े : SSC GD फॉर्म कैसे भरें

Important Dates for Railway NCR

Online Apply 16 / 09 /2024
Last Date 15 /10 /2024
Exam DateNotified soon

जरुरी डॉक्यूमेंट

  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो ,हस्ताक्षर & बायें हाथ के अँगूठे का निशान

Qualification Eligibility:

  • 10th Pass in Any Recognized Board in India.
  • ITI Pass in Any Recognized Board in India.

यह भी पढ़े : 70 से अधिक उम्र वालो सभी के आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये।

ITI Trades for Railway NCR

  • FITTER
  • Electrician
  • Information and Communication Technology System Maintenance
  • Painter
  • Carpenter
  • Plumber
  • Welder
  • Machinist
  • Draughtsman (Civil)
  • Stenography (English)
  • Wireman
  • Mechanic-Cum-Operator Electronics Communication
  • Health Sanitary inspector
  • Multimedia & Web Page Designer

Railway NCR आवेदन फॉर्म कैसे भरे :

इस भर्ती के अभ्यर्थिओ को ऑनलाइन आवेदन करना है आवेदन करने से पहले सभी अभ्यर्थीयो को नोटिफिकेशन चेक कर लेना है इसके बाद फॉर्म ऑनलाइन करना है।

  • आवेदन करने के लिए आपको New Registration पर क्लिक करना है।
  • अभ्यर्थी को उसके बाद फॉर्म को भरना है और भरी हुई जानकारी को चेक कर लेना है।
  • और उसके बाद Register Now पर क्लिक करना है।
  • आपकी window पर Registration नम्बर और पासपोर्ट आ जायेगा उसके लिए आपको नोट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद अभ्यर्थी को अपना पता और फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है।
  • और उसके बाद आपको हाई स्कूल और आईटीआई की डिटेल भरना है। और PDF में अपलोड करना है।
  • उसके बाद अभ्यर्थी को अपना फोटो, हस्ताक्षर और बांय हाथ के अँगूठे का निशान अपलोड करना है।
  • और सबमिट पर क्लिक करना है। और फीस का भुगतान करना है।
  • आपका फॉर्म सफलतापूर्वक हो जायेगा और उसके बाद आपको अपना फॉर्म प्रिंट लेना करना है।
railway ncr
Apply Onlineclick here
Download Notificationclick here
Official websiteclick here

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।

whatsapp

#govtsteps #railwayncr #railwayrequirement

Leave a Comment