RRB NTPC- रेलवे में आवेदन शुरू ऐसे करें ऑनलाइन

RRB NTPC Apply होना शुरू हो गये है। जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन कर चुके हैं। और रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है रेलवे विभाग ने नॉन टेक्निकलपॉपुलर क्रांतिकारी के तहत 8113रिक्त पदों पर भर्ती  निकाली है। अभ्यर्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं।

RRB NTPC Vacancy details:

रेलवे भर्ती बोर्ड के तरफ से इस बार भर्ती के माध्यम से कुल 8113 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Post Name
Total Post
Qualification
Chief Commercial Cum Ticket Supervisor1736
Graduation
Station Master994Graduation
Good Train Manager3144Graduation
Junior Account Assistant Cum Typist1507
Graduation With Hindi &English Typing
Senior Clerk Cum Typist732Graduation With Hindi &English Typing
NTPC Apply online 2024

यह भी पढ़े :  SSC GD का फॉर्म कैसे भरे

जरुरी डॉक्यूमेंट:

  • आधार कार्ड
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • इण्टर मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (सेंट्रल)
  • बैंक पास बुक

Important Date for NTPC

Online Apply14/09/2024
Last Date For Apply13/10/2024
Last Date Pay Exam Fee13/10/2024
Correction / Modified Form 16-25 October 2024
Exam Date
As per Schedule

Application Fee:

MaleFemale
General / OBC / EWS
500/-
SC / ST / PH
250/-
All Category Female
 250/-

Latest Vacancy: उ०प्र० राजस्व विभाग में जल्द होगी भर्ती

RRB आवेदन की फीस आयेगी वापस

जो अभ्यर्थी आरआरबी फॉर्म आवेदन कर रहे है उनके लिए खुशखबरी आरआरबी फॉर्म भरने की फीस आएगी वापस जो अभ्यर्थी फॉर्म भरने के बाद पेपर देने जायेगे उनकी फीस आएगी वापस जो अभ्यर्थी पेपर न देंगे उनकी कोई भी फीस वापस नहीं आएगी।SC / ST / PH / Female Refund : 250/-

UR/OBC/EWS Male Refund Fee : 400/-

Apply Onlineclick here
Download Notificationclick here
Official websiteclick here

RRB NTPC online apply Process

  • सबसे पहले Apply online पर क्लिक करना है।
  • Apply पर क्लिक करके Create an Account पर क्लिक करना है।
  • सभी जानकारी को भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • Login पर क्लिक करके मोबाइल या ईमेल और पासवर्ड को दर्ज करके login कर लेना है।
  • आवेदन के लिए RRB NTPC को सेलेक्ट करके बोर्ड को सेलेक्ट करना है जिससे आवेदन करना है।
  • उसके बाद सभी जानकारी को भर कर आवेदन को पूर्ण कर लेना है।
  • आवेदन को सबमिट करने के बाद फीस का भुगतान कर देना है।
  • आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर जायेगा। उसके बाद आपको अपना फॉर्म प्रिंट कर लेना है।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।

whatsapp

#govtsteps #rrbntpc #rrbntpconline

Leave a Comment