Site icon govtsteps.com

UP DELED Admission 2024- ऐसे करे आवेदन

UP DELED Admission 2024

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश की ओर से UP DELED Admission 2024 के लिए आवेदन फॉर्म जारी हो गये है। जो अभ्यर्थी यूपी से दो बर्षीय डीएलएड करना चाहता है वह ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकता है फॉर्म 18 सितम्बर से शुरू हो गये है, और इसकी लास्ट डेट 9 अक्टूबर एंव फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर है।

UP DELED Admission 2024

एजुकेशन डेस्क नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश संस्थानों द्वारा संचालित डीएलएड डिप्लोमा पाठ्क्रम में प्रवेश लेना चाहते है अभ्यर्थी इस फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है, फॉर्म भरना 18 सितम्बर से शुरू हो गए है। अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर आवेदन पूर्ण कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर 2024 है

Qualification

डीएलएड में अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविधालय / संस्थान से काम से कम 50 % अंको से पास हो।एससी /एसटी वर्ग के अभ्यर्थियो के न्यूनतम 45 % अंको के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए और अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 बर्ष से काम न हो, और अधिकतम आयु 35 बर्ष से अधिक ना हो। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

Important Date

Application Online Date18/09/2024
Last Date09/10/2024
Last Date Fee Deposit10/10/2024
Print Form Last Date12/10/2024
Merit List Round Notified Soon

यह भी पढ़े : SSC GD फॉर्म कैसे भरें

Application Fee

General / OBC 700/-
SC / ST 500/-
PH 200/-

DELED आवेदन कैसे करे

Apply Onlineclick here
Download Notificationclick here
Official websiteclick here

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।

#govtsteps #updeledapply #updeledadmission

Exit mobile version