Old Age Pension Status- यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है। और उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा चलाई जा रही वृद्धा पेंशन योजना। इसके तहत 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगो के लिए है। यदि अपने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया है। तो आप इस योजना का स्टेटस चेक करना चाहते है। तो आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है। और आप अपने फॉर्म की स्थिति जान पाएंगे। की आपका फॉर्म अभी Approved हुआ है। या नहीं या आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है। या फॉर्म pending चला गया है। इन सभी की जानकारी आपको ऑनलाइन मिल जाएगी।
UP old age pension क्या है –
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना में बुजुर्गो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लाभ 60 साल या उससे अधिक उर्म वाले बुज़ुर्गो को दि जाती है। यह बुज़ुर्गो को 1000/- प्रतिमाह के हिसाब से दी जाती है। यह राशि लाभार्ती के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है। इस पैसे से वो अपना जीवनयापन अच्छे से व्यतीत कर सके। यह राशि किस्तों के माध्यम से आती है। और उन्हें किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़े। उत्तर प्रदेश में लाखो बुज़ुर्ग इस योजना का लाभ उठा रहे है।
करैक्टर सर्टिफिकेट ( पुलिस वेरिफिकेशन )कैसे बनाये
UP old age pension status check – वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करे
यदि अपने वृद्धा पेंशन के लये आवेदन किया है। तो अपने आवेदन का स्टेटस घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे दिये गये स्टेपो को फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको इसकी वेबसाइट को ओपन करना है। क्लिक करे
- फिर आपको Select Pension Scheme वाले ऑप्शन में आपको Old Age Pension को सेलेक्ट करना है।
- आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है ,और मोबाइल नंबर भरने के बाद Send OTP पर क्लिक करना है।
- आपको ओटीपी भरने के बाद कैप्चा भरना है। और लॉगिन पर क्लिक करना है।
- लॉगिन होने के बाद Dashboard ओपन हो जायेगा।
- आपको Print Application पर क्लिक करना है। आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- फिर आप अपने फॉर्म की स्थिति दे सकते है।
वृद्धावस्था पेंशन ऑनलाइन कैसे करें
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए WhatsApp Channel को follow करें।
#govtsteps #oldagepension #oldagepensionstatus