UP Ration card kyc राशन कार्ड की kyc करना बहुत जरुरी है। राशन कार्ड kyc सभी कार्डधारको को करना अनिवार्य कर दिया गया है और जो लोग राशन कार्ड kyc की अन्तिम दिनांक से पहले अपनी kyc प्रक्रिया को पूरा नहीं करते है वे सभी राशन कार्ड बंद कर दिए जायेंगे और उनको राशन मिलना भी बंद हो जायेगा। और राशन कार्ड निरस्त हो जायेगा। हर राज्य में राशन कार्ड kyc की प्रोसेस अलग-अलग है लेकिन आज की इस पोस्ट में आप UP Ration card kyc करने की पूरी प्रोसेस को जानेंगे।
UP Ration Card kyc के फायदे
- राशन कार्ड में केवल मौजूद मेंबर ही शामिल रहेगें।
- राशन कार्ड धारक किसी भी गलत तरह से किसी का राशन नहीं ले सकते है
- राशन कार्ड में गलत तरीके से जोड़े गए सभी यूनिट कट जायेंगे।लड़की की शादी होने पर मायके के राशन कार्ड से नाम नहीं कटता है वह kyc होने पर नाम कट जाएगा।
- किसी मेंबर की मृत्यु हो जाने पर उसका नाम राशन कार्ड से नाम नहीं हटाता है, उसका नाम kyc के बाद हटा दिया जायेगा।
- केवल मौजूद मेंबर ही राशन कार्ड में शामिल रहेंगे।
यह भी पढ़े : राजस्व विभाग क्या होता है
क्यों जरुरी है राशन कार्ड kyc
आप लोगो को पता ही होगा किसी भी राशन कार्ड से राशन लेने के लिए राशन कार्ड में रजिस्टर परिवार के किसी एक सदस्य की बायोमेट्रिक का सत्यापन करके सभी मेंबर का राशन दे दिया जाता है। ऐसे में राशन कार्ड में वे लोग भी शामिल हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है यानि उनकी मृत्यु हो गई है। या फिर शादी हो गई है, लेकिन परिवार के लोग फिर भी बिना टेंशन के राशन ले रहे है। सरकार ने इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने Ration Card kyc शुरू कर दी इस प्रक्रिया द्वारा सभी मेंबरों को अपने बायोमेट्रिक सत्यापन करना है। जो मेंबर मौजूद नहीं उनकी kyc नहीं होगी। और उनक नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा और राशन भी नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े: 12वीं पास छात्र रेलवे फॉर्म कैसे
UP Ration card kyc 2024
सभी राज्यों में राशन कार्ड की kyc करने के अलग-अलग तरीके है और कुछ राज्यों ने राशन कार्ड की kyc को पूरी तरह से ऑनलाइन कर रखा है। लेकिन उत्तर प्रदेश में आप घर बैठे राशन कार्ड की kyc को नहीं कर सकते हैं। आपको अपने कोटेदार के पास kyc के लिए जाना होगा। और कुछ राज्यों ने राशन कार्ड की kyc को पूरी तरह से ऑनलाइन कर रखा है। जो राशन कार्ड धारक अपने राशन की kyc खुद कर सकते है।
UP Ration card kyc राशन कार्ड kyc आप अपने कोटेदार के यहाँ से करानी है। राशन कार्ड kyc कोटेदार के यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद kyc होगी आप अपने राशन कार्ड की ऑनलाइन या घर बैठे kyc नहीं कर सकते है यह सुविधा उत्तर प्रदेश में उलब्ध नहीं है।
यूपी राशन कार्ड kyc घर बैठे करने की आप जितनी भी विडियो या पोस्ट देखते है। वो बिलकुल गलत है। आप घर बैठे राशन कार्ड kyc नहीं कर सकते है।
आपको अपने राशन कार्ड की kyc करनी है तो आप अपने कोटेदार के यहाँ सभी फैमिली मेंबर को साथ लेकर जाये। कोटेदार आपके Mobile नम्बर पर एक otp आयेगी। उसके बाद कोटेदार सभी मेंबर्स का बायोमेट्रिक का सत्यापन करने के बाद आपकी राशन कार्ड kyc कर देगा।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।
#govtsteps #upration #rationkyc