जिन उम्मीदवारों को फोर्स में नौकरी की तलाश है उन सभी के लिए एक शानदार खबर है आज से CISF Constable भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- CISF एक शास्त्र बल है, जिसकी स्थापना संसद एक अधिनियम के तहत सन 1968 में हुई थी।
- CISF देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए काम करते है .
- CISF हवाई अड्डे, सरकारी भवनों, स्मारकों, दिल्ली मेट्रो, बंदरगाहों, और कई और जगहों पर सुरक्षा करते है,
- CISF औद्योगिक इकाइयों और सरकारी अवसंरचना परियोजनाओं की सुरक्षा भी करते है.
- CISF अंतरिक्ष विभाग , ऊर्जा परमाणु विभाग,पैट्रोलियम,प्राकृतिक और बिजली जैसे विभागों की रक्षा करते है।
CISF Constable Fire Recruitment
नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उम्मीदवार CISF Constable भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।
CISF Constable Important Dates
Online Apply | 31/08/2024 |
Last Date | 30/09/2024 |
Pay Exam Fee Last Date | 30/09/2024 |
Admit Card Available | Before Exam |
Qualification Eligibility:
10+2 Intermediate with Science Subject Pass in Any Recognized Board in India.
Physical Eligibility :
Hieght | 170 CMS |
Chest | 80 -85 CMS |
- सबसे पहले उम्मीदवार को Registration पर क्लिक करना है।
- उम्मीदवार को फॉर्म भरना है, और सबमिट पर क्लिक करना है।
- उम्मीदवार के मोबाइल नम्बर पर CISF का Registration नम्बर और पासवर्ड आयेगा।
- उम्मीदवार को होम पेज पर जाकर फिर लॉगिन पर क्लिक करना है।
- उम्मीदवार को अपना Registration नम्बर और पासवर्ड भरना है, और लॉगिन पर क्लिक करना है।
- आपका फॉर्म लॉगिन हो जायेगा।
- फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवार को फॉर्म को सबमिट करना है।
- आपका फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जायेगा।
- इसके बाद आपको अपना फॉर्म को प्रिंट कर लेना है।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।
#govtsteps #cisfcontable #cisfconstablefire