आज की इस पोस्ट में जानेगे हम की Voter id download कैसे करे। वोटर जिसे चुनाव आईडी या पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है।जैसे की आप को बता दे यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसकी जरूरत सयम -समय पर पढ़ती रहती है। वोटर आईडी कार्ड मतदाताओ को वोट डालने का अधिकार देता है। और यह कई सरकारी ऑफिस में पहचान के रूप में काम करता है। यह एक उपयोगी कार्ड है।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक voterportal पर विजिट करना होगा। या फिर आपको voter helpline app की भी मदद ले सकते है वोटर आईडी आपको pdf में डाउनलोड होगी।
डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे
Digital Voter id download करने के लिए आपको मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना है उसके बाद आपको डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स टू स्टेप्स जानेगे।
यह भी पढ़े: घर बैठे फ्री पैन कार्ड कैसे बनाये
घर बैठे फ्री आधार संशोधन कैसे करें
- डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए यहा क्लिक करे।
- portal को ओपन करने के बाद आपको लॉगिन करना होगा यदि आपका पहले से रजिस्टर नहीं है तो आपको अपना रजिस्टर करना होगा।
- नया रजिस्टर करने के लिए आपको Sign-Up पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना मोबईल नम्बर और ई मेल आईडी को भरके कैप्चा भरने के बाद सबमिट करना है
- फिर आपको अपना नाम भरना है उसके बाद पासवर्ड बनाना है।
- फिर Request otp पर क्लिक करना है।
- फिर आपके नम्बर और ई मेल आईडी पर आएगी।
- ओटीपी भरने के बाद आपको सबमिट करना है।
- आपका रजिस्टर हो जायेगा।
- फिर आपको लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना नम्बर और पासवर्ड भरके सबमिट करना है।
यह भी पढ़े: बिना पेपर होगी 10वीं पास रेलवे भर्ती 2024
- फिर आपको E-EPIC Download पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना वोटर आईडी का नम्बर (EPIC No ) और अपने राज्य को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद सबमिट करना है।
- आपके नम्बर पर ओटीपी आयेगी, ओटीपी भरने के बाद सबमिट करना है।
- आपका वोटर आईडी कार्ड ( पहचान पत्र ) डाउनलोड हो जायेगा।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए whatsapp Channel को follow करें।
#govtsteps #govtsteps.com #voteridepiccard